निचलौल में महराजगंज डीपो की रोडवेज बस व ऑटो में टक्कर, आटो चालक की मौत

फोटो- मृत ऑटो चालक।

निचलौल से हैदर अली की रिपोर्ट:

निचलौल कस्बा के विद्युत कार्यालय के पास शुक्रवार की शाम महराजगंज की तरफ जा रही एक रोडवेज बस की एक आटो से टक्कर हो गई। घटना में आटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत आटो चालक की पहचान नहीं हो पाई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया है। जो महराजगंज डीपो की है।
हादसे में क्षतिग्रस्त हुई ऑटो कुशीनगर के खड्डा निवासी कमल चंद्र नामक व्यक्ति की बताई जा रही है। लोगों का कहना है कि आटो में केवल चालक ही था, अन्य सवारी नहीं थी। निचलौल कस्बा चौकी इंचार्ज मदन मोहन मिश्रा का कहना है कि हादसे में मृत चालक के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सोनौली अंग्रेजी शराब के दुकान के पास देर रात तक मचता है कथित भाजपा कार्यकर्ताओं का तांडव

Tue Oct 27 , 2020
(सोनौली):सोनौली कस्बा के टैंपू स्टैंड के पास स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान के पास हर रात नशे में धुत लोगों का तांडव मचता है। यह सब दुकान के बगल में खुली चखना बेचने वाली दुकानों पर होता है। जहां ग्राहकों को बैठाकर शराब पिलाई जाती है। सोमवार की देर […]