थ्रेसर मशीन की चपेट में आया व्यक्ति हुआ गंभीर रूप से घायल , जिला अस्पताल रेफर

(सौनौली/महराजगंज):

सौनौली कोतवाली क्षेत्र के कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव में सोमवार की शाम गेहूं की डंठल को थ्रेशर में डालते समय एक व्यक्ति पट्टा टूटने से उसमें फंस गया और खिंच कर थ्रेसर में जा फंसा। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका दाहिना पैर बुरी तरह जख्मी हो गया व काफी खून निकल गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस उसे इलाज के लिए रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल व्यक्ति का नाम करीब 40 वर्षीय कृष्णा सिंह निवासी कैथवलिया उर्फ बरगदही के बड़का टोला बताया जा रहा है। खनुआ चौकी इंचार्ज कमलेश कुमार का कहना है कि घायल व्यक्ति को इलाज के लिए भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नेपाल की जेल में बंद अंतरराष्ट्रीय कुख्यात अपराधी चार्ल्स शोभराज फिर चर्चा में

Tue Apr 6 , 2021
(नेपाल):काठमांडू के सुंधारा जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कुख्यात अंतरराष्ट्रीय अपराधी 77 वर्षीय चार्ल्स शोभराज का इंटरव्यू ब्रिटेन के दो समाचार पत्रों में आने से नेपाल सरकार हरकत में है। मामले में जांच बैठा दी गई है कि आखिर जेल में बंद शातिर अपराधी तक पत्रकार पहुंच […]