
(सौनौली/महराजगंज):
सौनौली कोतवाली क्षेत्र के कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव में सोमवार की शाम गेहूं की डंठल को थ्रेशर में डालते समय एक व्यक्ति पट्टा टूटने से उसमें फंस गया और खिंच कर थ्रेसर में जा फंसा। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका दाहिना पैर बुरी तरह जख्मी हो गया व काफी खून निकल गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस उसे इलाज के लिए रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल व्यक्ति का नाम करीब 40 वर्षीय कृष्णा सिंह निवासी कैथवलिया उर्फ बरगदही के बड़का टोला बताया जा रहा है। खनुआ चौकी इंचार्ज कमलेश कुमार का कहना है कि घायल व्यक्ति को इलाज के लिए भेजा गया है।