फोटो- पीड़ित पक्ष
मीडिया पंचायत न्यूज़ नेटवर्क, महराजगंज:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदी डाली गांव में एक मौलाना के झांसे में पड़ा परेशान कुनबा बुधवार को अपनी तहरीर लेकर कोतवाली पर पहुंचा। हालांकि पुलिस ने पहले तो पीड़ित पक्ष से ही ऐसे सवाल किए कि जैसे कि पूरा मामला उन्हें पहले से ही पता है।
हालांकि कुछ देर बाद पीड़ित की तहरीर ली गई और मौलाना की धरपकड़ के निर्देश दिए।
क्या है मामला:
पीड़िता का आरोप है कि कथित मौलाना व उसके भाई ने शादी का झांसा देकर 50 हजार रूपये लिया और दुष्कर्म किया। बाद में शादी से मुकर गया।
भाजपा कार्यकर्ता भी न्याय के पक्ष में:
भाजपा के स्थानीय नेता अजय सिंह व प्रवीण कुमार त्रिपाठी भी पीड़ित पक्ष के न्याय की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचे और मामले में न्याय संगत कार्रवाई की मांग की।
सीओ नौतनवा राजू कुमार साव का कहना है कि मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।