चोरी की घटना के पीड़ित पत्रकार को नौतनवा पुलिस क्षेत्राधिकारी ने दी धमकी

(नौतनवा/महराजगंज):

नौतनवा कस्बे में चोरी की घटना के शिकार पीड़ित पत्रकार विनोद पटवा के मामले के खुलासे की बजाए पुलिस अब पीड़ित से ही बदसलूकी पर उतारू हो गई है। पत्रकार विनोद पटवा का आरोप है कि सीओ नौतनवा अजय सिंह चौहान ने खुलासे की मांग के समय उन्हें व्यापारियों के समक्ष बदजूबानी करते हुए उल्टे पीड़ित को ही मुकदमें में फंसा देने की धमकी दी। सीओ की धमकी से आहत पत्रकार विनोद पटवा ने जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की नौतनवा इकाई के पदाधिकारियों को एक पत्रक सौंपते हुए मामले में मदद की गुहार लगाई है।
पत्रकार विनोद के साथ सीओ द्वारा की गई बदजूबानी से स्थानीय पत्रकारों में आक्रोश है। बतादें कि इसके पूर्व भी नौतनवा सीओ कई बार पत्रकारों से बदजूबानी व असभ्य व्यवहार कर चुके हैं। कुछ ही दिन पूर्व गोरखा रेजिमेंट की भर्ती के दौरान हुए हंगामे व तोड़फोड़ की कवरेज के दौरान मीडिया कर्मियों के मोबाइल फोन से वीडियो जबरिया डिलीट कराने के मामले को लेकर भी सीओ काफी चर्चा में रहे। सोमवार की शाम नौतनवा थाना आए महराजगंज एसपी प्रदीप गुप्ता की फोटो खींचने गए कुछ पत्रकारों को भी सीओ ने फोटो लेने से मना कर दिया और बदजूबानी की। इसके अलावा दर्जनों ऐसे मामले हुए हैं, जिसमें सीओ नौतनवा पत्रकारों से उलझने का प्रयास कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sun Apr 11 , 2021