खनुआ गांव में एसएसबी जवानों पर हमला, तीन नामजद समेत 40 अज्ञात पर केस दर्ज

सोनौली/महराजगंज:
सौनौली कोतवाली क्षेत्र के सीमावर्ती गांव खनुआ में सोमवार की देर रात तब जम कर बवाल मच गया। जब गश्त पर निकले 66वीं वाहिनी के जवानों पर करीब चार दर्जन लोगों ने धावा बोल दिया।
विवाद तब हुआ जब जवानों ने प्याज के बीज की खेप को रोककर तस्करी की आशंका में पूछताछ शुरू की। लेकिन पकड़े गए तस्कर विवाद करने लगे।
विवाद की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स व एसएसबी के जवान मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक जवानों पर हमला करने वाले फरार हो गए। मौके से एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
जिसे पुलिस ने जब्त करते हुए एसएसबी 66वीं बटालियन के उपनिरीक्षक लोटन यादव की तहरीर पर तीन नामजद व 30-40 अज्ञात लोगों पर मारपीट, धमकी व सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सौनौली कोतवाल अशुतोष सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नौतनवा के सरोजनी नगर वार्ड से युवती गायब, 48 घंटे बाद भी पुलिस जांच के बजाए बदलवा रही तहरीर

Sat Sep 12 , 2020
मीडिया पंचायत, न्यूज़ नेटवर्क, महराजगंज: नौतनवा के सीओ व एसओ के ताबड़तोड़ तबादले हो रहे हैं। जाहिर है कि कप्तान साहब नौतनवा में बेस्ट पुलिसिंग की आस से ये कदम उठाएं हैं। लेकिन नौतनवा पुलिस का पुलिसिंग ट्रैक फिलहाल दुरुस्त होता नहीं नजर आ रहा है।कस्बा के सरोजनी नगर वार्ड […]