
केशव शुक्ल
कैम्पियरगंज,गोरखपुर।
कैम्पियरगंज क्षेत्र के इन्द्रपुर गांव के हरैया टोले पर दो कोरोना पॉजिटिव मिलने पर गाँव हॉटस्पॉट घोषित होते ही बुधवार की सुबह थानाध्यक्ष निर्भय नारायन सिंह मयफोर्स पहुंचकर बैरिकेटिंग कर गांव को सील कर गाव में आने जाने पर पाबंदी लगा दी।
एसडीएम मनोज तिवारी व सीओ दिनेश सिंह ने गाव का जायजा लिया। ग्रामीणों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की। कोरोना निगरानी समिति को गांव के लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। गांव को पूरी तरह से सेनेटाइज कराया जा रहा है। क्षेत्र के इन्द्रपुर के 12 प्रवासी मजदूर बम्बई से ट्रक से 13 मई को गाँव आए थे। लोग अपने घर रहकर गाँव में घूम रहे थे। एक 64 वर्षीय बुजुर्ग व 50 वर्षीय अधेड़ की तबियत बिगड़ने पर 16 मई को मेडिकल कालेज भेजा गया। जहाँ जांँच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। गाव में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए गांँव को सील कर गांँव में आने पर पाबंदी लगा दी है।