-सोनौली कोतवाली क्षेत्र के शेखफरेंदा गांव की घटना
सोनौली/महराजगंज:
महराजगंज जिले के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के शेखफरेंदा गांव में एक करीब 17 वर्षीय युवक आठ वर्षीय बालक के साथ कुकर्म करने के आरोप में पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। पुलिस ने आरोपित युवक पर भारतीय दंड विधान के बाल यौन शोषण की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे रविवार को बालसुधार गृह भेज दिया।
पीड़ित बालक के पिता रंजीत का कहना है कि उसने गांव के पंचायत भवन के शौचालय में युवक को उसके पुत्र के साथ अश्लील व आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा है। सोनौली पुलिस के उपनिरीक्षक प्रिंस कुमार का कहना है कि आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। (उप्र)