नौतनवा कस्बा के गांधी नगर चौक के पास से 11 सितंबर को अपहृत 17 वर्षीय युवती को 14 दिन बाद भी पुलिस नहीं तलाश पाई है। मामले में पुलिस ने वार्ड नं. 17 राहुल नगर के निवासी राज शर्मा पर अपहरण समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बतादें कि कस्बा के वार्ड नंबर 15 सरोजनी नगर की निवासी प्रीती पुत्री रामप्रसाद अग्रहरी 11 सितंबर की सुबह करीब 10 बजे घर से बाजार गई। लेकिन वापस नहीं आई। परिजनों की तहरीर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन बालिका व उसे अपहरण करने वाले आरोपित का सुराग पुलिस नहीं लगा पाई। बालिका के परिजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं। उनका आरोप है कि नौतनवा पुलिस केवल मुकदमा दर्ज कर चुप बैठ गई है। अगर शुरू से ही आरोपित के घर वालों व उसके कुछ दोस्तों से कड़ाई से पूछताछ की होती तो उसकी बालिका का पता चल गया होता। थानाध्यक्ष नौतनवा रामचंद्र राम का कहना है कि आरोपित युवक व अपहृत युवती की तलाश की जा रही है।
मीडिया पंचायत न्यूज़ नेटवर्क (सोनौली): सौनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदी डाली चौराहा पर भारी बारिश के कारण एक शीशम का पेड़ खतरनाक तरीके से सड़क के तरफ झुक गया है। वह मार्ग पर कब गिर जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सोनौली के खनुआ […]