जंगल कौड़िया, गोरखपुर
12.01.2021
पंं. ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय आभूराम तुर्कवलिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों द्वारा स्वामी विवेकानंद की 159 वी जयंती कार्यक्रमअधिकारी डॉ पवन जायसवाल के देखरेख में उल्लास पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए प्रबंधक श्री अखिलेश्वर नाथ त्रिपाठी ने विवेकानंद जी के ध्येय वाक्य
“उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए” को केन्द्रित करते हुए उपस्थित स्वयंसेवकों सहित संपूर्ण अतिथियों को भी चित्त की एकाग्रता के लिए उद्बोधित किया। उन्होंने कहा कि चित्त की एकाग्रता सबसे आवश्यक है बिना एकाग्रता के हम कहीं भी सफल नहीं हो सकते। देश के निर्माण में युवाओं की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है ऐसे में प्रत्येक युवा को चाहिए कि वह अपने आप को एकाग्र करते हुए अपने लक्ष्य की तरफ बढ़े। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर स्वयंसेवी छात्राओं संजना ,गरिमा ,काजल, सरिता, नीलम आदि के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष हिंदी के छात्र संदीप तिवारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बी.एड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर सत्य प्रकाश त्रिपाठी, डॉक्टर वकील धर दुबे, समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ अमित सिंह, हिंदी के वरिष्ठ प्राध्यापक श्री केशव शुक्ल, डॉ एस के तिवारी, श्री रजनीश जायसवाल, श्रीमती वंदना पांडे, कंचन गुप्ता सहित प्राध्यापक प्राध्यापिका भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बी.एड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर सत्य प्रकाश त्रिपाठी, डॉक्टर वकील धर दुबे, समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ अमित सिंह, हिंदी के वरिष्ठ प्राध्यापक श्री केशव शुक्ल, डॉ एस के तिवारी, श्री रजनीश जायसवाल, श्रीमती वंदना पांडे, कंचन गुप्ता सहित प्राध्यापक प्राध्यापिका भी उपस्थित रहे।