आपसी सहयोग से सम्पन्न हुई काजल और राहुल की शादी-अंशुल शर्मा
समाचार निर्देश/हरिप्रकाश पाण्डेय दिल्लीसमाज में खुशियां फैलाने के उद्देश्य से बनाई गई संस्था आल काज कॉमन ट्रस्ट के द्वारा एक कन्या के विवाह का आयोजन किया गया।इस पुनीत और सामाजिक कार्य मेंउदय सिंह,अंशुल शर्मा,सूरज पाण्डेय,डॉ लष्मी,आशीष मलिक, ऋतु,राजेश जी,चेतन और अरशद ने सक्रिय भूमिका निभाई।संस्था इस महामारी में अपने वॉलिंटियरों के द्वारा समाज के लिए हर संभव मदद पंहुचा रही है।इस संस्था ने 26 अप्रैल को संस्था ने काजल और राहुल की शादी करवाई।इस शादी में संस्था और संस्था से जुड़े लोगों ने आपसी सहयोग से किया।संस्था की तरफ से अंशुल शर्मा ने आग्रह किया कि समाज मे नेक कार्य के लिए अधिक से अधिक लोग जुडें औऱ मानवता के लिए कार्य करें।संस्था ने इस समय देश के उन तमाम लोगों को ,संस्थाओं का आभार व्यक्त किया जिन लोगों ने अपने और अपने परिवार की चिंता न करते हुए देश के नागरिकों की सुरक्षा में लगे हुए है ।