गोरखपुर।
चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत आज सुबह दो पक्षों में मारपीट एक गंभीर रूप से घायलपुलिस के अनुसार ओम प्रकाश साहनी पुत्र राम सजन उम्र(40) वर्ष सुबह लगभग 7:00 बजे अपने घर से शौच के लिए जा रहा था तब उनके सगे पाटीदार राम मूरत, इंद्रजीत, आशीष, आकाश अपने मकान के निर्माण के लिए गड्ढा खन रहे थे तभी अपने घर से शौच के लिए जा रहे ओम प्रकाश को देखते ही लाठी डंडे से मारना शुरू कर दिया जिससे ओमप्रकाश काफी घायल हो गए तो सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों पक्षों के बीच बचाव किया | मालूम हो कि दोनों के बीच लगभग 10 दिन पहले भी विवाद हुआ था जो मजनू चौकी के चौकी इंचार्ज द्वारा सुलह समझौता कराया गया था उसी रंजिश को लेकर आज सुबह शौच के लिए जा रहे ओम प्रकाश के उपर 7:00 बजे लाठी डंडे से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया घायल के परिजनों ने ओम प्रकाश के लेखक चिलुआताल़ थाने पर जाकर प्राथमिकी दर्ज कराई प्राथमिकी दर्ज होने के बाद शरीर में चोट काफी होने की वजह से परिजनों ने उसे उपचार के लिए आनंद लोक हॉस्पिटल में भर्ती कराया है|