
मीडिया पंचायत न्यूज़ नेटवर्क/ महराजगंज ( धर्मेंद्र चौधरी की रिपोर्ट) :
पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी व वर्तमान विधायक अमनमणि त्रिपाठी के नौतनवा कार्यालय के पीछे शनिवार को दोपहर जमकर हंगामा हुआ। कार्यालय के चाहरदीवारी के पीछे रास्ता बनाने के लिए मिट्टी पाट रही एक जेसीबी को आरपीएफ ने पकड़ लिया। आरपीएफ उपनिरीक्षक लोकेश कुमार पासवान का बताना है कि एक जेसीबी रेलवे की भूमि में मिट्टी पाटने का काम कर रही थी। जेसीबी पर नगरपालिका नौतनवा लिखा है। चालक फरार हो गया। अज्ञात के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जेसीबी को सीज कर दिया गया है।
नगरपालिका अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र कुमार राव का कहना है कि जेसीबी चालक कूड़ा निस्तारण कार्य हेतु गया था। किसी के गुमराह करने पर रेलवे की भूमि में कार्य कर रहा था।ऐसी सूचना उन्हें मिली है। जेसीबी रेलवे द्वारा सीज की गई है यह जानकारी उन्हें मिली है। लापरवाह चालक पर कार्रवाई की जाएगी।