नौतनवा तहसील के चर्चित वकील अमित सिंह ने हरदी गांव के तीन लोगों पर गंभीर आरोप लगाने हुए पुलिस से शिकायत की है। शिकायती पत्र में लिखा गया है कि 26 मार्च की शाम करीब साढ़े सात बजे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार कर जानलेवा हमले का प्रयास किया। जिसमें वह घायल हो गए। अधिवक्ता अमित सिंह को शक है कि उक्त घटना को हरदी डाली गांव के निवासी शिव कुमार, शिव प्रसाद, लव कुश व धर्मवीर ने कराया है। अमित सिंह का यह भी आरोप है कि इसके पूर्व भी उक्त लोगों द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश हो चुकी है। उक्त लोगों द्वारा हत्या भी कराई जा सकती है।
नौतनवा: पंचायत चुनाव के मद्देनजर नए-नए दावेदार मैदान में आ रहे हैं। नौतनवा के पूर्व ब्लाक प्रमुख राम आधार दुबे भी इस बार पंचायत चुनाव में उतर गए हैं। मीडिया पंचायत से बातचीत में कहा कि वह इस बार फिर से ब्लाक प्रमुख पद का चुनाव लड़ेंगे। फिलहाल वह बरगदवा […]