मीडिया पंचायत न्यूज़ नेटवर्क/ नौतनवा:
एक महिला को मोटरसाइकिल पर बैठा कर उसके गांव में ले जाना नौतनवा के दो युवकों को महंगा पड़ गया। गांव में पहुंचने पर महिला के ही परिजनों ने नौतनवा निवासी दोनों युवकों को बुरी तरह पीट दिया। जिसमे एक युवक का सिर फट गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया है।
मामला सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव का है। जहां की एक महिला सोमवार की सुबह नौतनवा के भुंडी मोहल्ला के पास के रहने वाले दो लोगों को के साथ गांव में आई। ग्रामीणों के मुताबिक महिला के परिजनों को यह बात नागवार लगी कि महिला पराए लोगों के साथ घूम रही है।
सोनौली पुलिस का कहना है कि मारपीट में शामिल दोनों पक्षो को कोतवाली लाया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।