प्रवासियों को श्रद्धा पूर्वक भोजन कराना हम सभी का कर्तब्य:-कमलेश पासवान


अवध नगरी ब्यूरो गोरखपुर
गोरखपुर/शहीद ओमप्रकाश पासवान के स्मृति में सिटी हास्पिटल और पैनेशिया लाइफ केयर के तत्वावधान में विभिन्न प्रदेशों से आए हुए प्रवासी लोगों के लिए गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर श्रमिक ट्रेन से आये हुए सभी लोगों को भोजन, पानी,लस्सी, केक, बिस्किट,फल और मिस्ठान का वितरण किया गया। इस अवसर पर बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि श्रद्धा पूर्वक प्रवासियों व भूखों को भोजन कराना हम सभी का कर्तव्य है।कहा कि ये लाॅकडाउन तक सभी बाहर से आने वाले श्रमिकों को भोजन वितरण लगातार चलता रहेगा। सिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ० आशुतोष कुमार मल्ल ने कहा कि सिटी हास्पिटल के सौजन्य से प्रत्येक दिन निःशुल्क भोजन वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर स्टेसन प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह, श्रीमती रितु पासवान (समाजसेवी),डॉ० शिल्पा मल्ल,डॉ०प्रमोद सिंह,डॉ०अब्बास रिजवी, चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान,मनी सिंह ,गोबिंद मिश्र (सहायक अभियंता डीआरडीए), श्रीराम पाण्डेय (प्रशासनिक अधिकारी),अमित दुबे (नाजिर),पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबृक्ष यादव, सांसद मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव, सुरेंद्र पासवान बीडीसी,पप्पू यादव, ओपी यादव, निशू सिंह, आलोक पांडेय, अमित सिंह आदि लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उपस्थित रहे।

mediapanchayat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सरे आम

Fri May 22 , 2020
प्यार का इजहार