रूपन्देही/नेपाल:
नेपाल के रूपन्देही जिले के कोटही माई गांव पालिका के सिपला क्षेत्र वार्ड 5 में एक 25 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह मझगांवा के उच्चतर प्राथमिक विद्यालय में क्वा्रेन्टीन किया गया था। उसके ब्लड सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
नेपाली प्रशासन के अनुसार भारत की राजधानी दिल्ली के गांधीनगर में युवक सिलाई का काम करता था। जो किसी ट्रक पर बैठ अपने घर की ओर आया है।
13 अप्रैल को युवक उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के ठोठरी बॉर्डर के पास से पगडंडी रास्ते से नेपाल के मर्चवार में प्रवेश किया और अपने भाई के घर छुप कर रह रहा था। 17 अप्रैल को ग्रामीणों की सूचना पर उसे पकड़ा गया। फिर उसे मझगांवा के विद्यालय में 25 अन्य लोगों के साथ क्वारेन्टीन किया गया था। सभी के सैंपल के जांच के लिए भेजे गए जिसने से 16 लोगों की रिपोर्ट आई तो उसमें युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। 9 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। नेपाल प्रशासन ने संक्रमित युवक के भाई को भी क्वारेन्टीन कर दिया है। संक्रमित युवक को बुटवल स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
प्रदेश 5 जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला के प्रमुख डॉ. राजेन्द्र गिरी ने बताया कि मझगावां में क्वारेन्टीन हुए लोगों में एक कोविड19 संक्रमित पाया गया है। जिसे इलाज के लिए बुटवल लाया गया है।