टैक्टर ट्राली के चपेट में आने से 9 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत

महराजगंज/बरगदवा:
जिले के परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत निपनिया में मिट्टी गिरा वापस आ रही टैक्टर ट्राली के चपेट में आने से एक 9 वर्षीय बालक की मौके पर ही दर्दनाक हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक उपरोक्त थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत निपनियां के बडे टोला पर बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे मिट्टी गिरा कर वापस जा रहा था टैक्टर ट्राली इसी बीच गांव के बाहर सड़क के किनारे खेल रहे गांव के विष्णु साहनी का 9 वर्षीय पुत्र विवेक सहानी उम्र 9 वर्ष ट्राली के नीचे आ गया जिससे उसका मौके पर ही गई।
घटना के बाद टैक्टर चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। लेकिन गांव कुछ लोगों ने भाग रहे टैक्टर चालक को दौड़ा लिया। ड्राइवर गाड़ी लेकर थाना परसा मलिक में पहुंच कर हाजिर हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महराजगंज: होम क्वारेन्टीन आदेश के बाद भी स्कूलों में लगा प्रवासी मजदूरों जमावड़ा

Sat May 9 , 2020
मीडिया पंचायत न्यूज़ नेटवर्क/महराजगंज: प्रशासन ने गैर प्रांत से वापस अपने घर आ रहे प्रवासी मजदूरों को होम क्वारेन्टीन के दिशा निर्देश दिए हैं। नोडल अधिकारी की निगरानी में ग्राम पंचायत स्तर पर निगरानी समिति गठित की गई है। लेकिन बाहर से वापस आए आधे से अधिक मजदूर होम क्वारेन्टीन […]