गोरखपुर।कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के के खजुरगाँवा गाँव के कोहार टोला में योगेंद्र 45 वर्षीय कोरेना संक्रमित मिलने से गांँव के आवागमन के सभी मार्गों को प्रशासन ने सील कराया।
संदिग्ध व्यक्ति को 31मई को महराजगंज की स्वास्थ्य टीम ले गयी थी।कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद तहसील व पुलिस प्रशासन ने गाँव को रेड जोन घोषित करते हुए सील करा दिया।एसडीएम मनोज कुमार तिवारी ने पुलिस व स्वास्थ्य टीम के साथ गाँव पहुँचकर जायजा लिया और ग्रामीणों को जागरूक करते हुए आवश्यक निर्देश दिया।संक्रमित के सम्पर्क में आये परिजनों को होम क्वारंटाइन कराया।
