अमन मणि त्रिपाठी के करतूतों को देख रही जनता: समीर त्रिपाठी

महराजगंज/ नौतनवा (यूपी):

नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के वरिष्ठ नेता समीर त्रिपाठी ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर विधायक अमनमणि त्रिपाठी पर निशाना साधा। कहा कि अमनमणि जिस तरह का गैर जिम्मेदाराना हरकतें कर रहे हैं वह देश एवं समाज हित के लिए ठीक नहीं है। एक फर्जी पास के सहारे उत्तराखंड भ्रमण के लिए उन्होंने जो कारगुजारिया की हैं। उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम ही है । एक जिम्मेदार पद पर आसीन होते हुए इस तरह का कृत्य एक गंवार आदमी भी नहीं कर सकता । फिलहाल उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने फौरी तौर पर जो एक्शन लिया है। उसकी जितनी भी सराहना की जाए कम ही है। एक तरफ विधायक उत्तराखंड के सचिव ओमप्रकाश का हवाला देकर जो प्रमाण पत्र हासिल किया उस पर सचिव महोदय ओम प्रकाश जी ने स्पष्ट बयान दिया है कि उनके स्तर से कोई भी पास जारी नहीं किया गया है । टीवी में दिए गए बयान में उन्होंने कहा मेरे स्तर से कोई पास जारी नहीं होता है। पास जारी कराना होता है तो संबंधित जिला अधिकारी को पत्र प्रेषित करते हैं और डीएम स्तर से ही पास जारी होताहै । अमन मणि का इस तरह का फर्जीवाड़ा जहां हास्यास्पद है वही जनता मे चर्चा है कि झ्स तरह का कार्य कब तक चलेगा | यही नहीं अमन मणि त्रिपाठी ने यह भी कहा कोरोना संकट के इस महामारी में अभी हाल ही में विधायक ने गांव-गांव लोगों को 1000 रूपये देने का फार्म भी भरवाया है उस फार्म और उस मानक पर गौर करें तो विधायक का यह कार्य पूरी तरह फर्जी ही प्रतीत होता है। आखिर इस तरह का फर्जीवाड़ा कब तक चलता रहेगा । आने वाले दिनों में जनता को सचेत रहना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मां ने तीन बच्चियों सहित ट्रेन से कटकर जान दी

Tue May 5 , 2020
गोरखपुर विजय सिंह की रिपोर्ट: गोरखपुर में रेलवे ट्रैक पर तीन बच्चियों और एक महिला की क्षत-विक्षत लाशें मिली हैं। माना जा रहा है कि गृहकलह में महिला ने बच्चियों संग ट्रेन के सामने आकर जान दे दी। घटना पिपराइच थाना क्षेत्र के उनैला स्टेशन के पास की है। बताया […]