
संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के सहयोग से स्वर गुंजन द्वारा 10 दिवसीय कजरी गायन की प्रस्तुतिपरक कार्यशाला का समापन मंचीय प्रस्तुति के माध्यम से कल दिनाँक 31 जुलाई 2022 को स्वयं भगवान इंद्र देवता की प्रबल उपस्थिति में सकुशल सम्पन्न हो गई।मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व महापौर गोरखपुर डॉक्टर सत्या पांडेय जी,विशिष्ट अतिथि श्री प्रवीण श्रीवास्तव जी(प्रयास एक परिवर्तन का नाम),रैम्पस स्कूल के चैयरमेन श्री विवेक श्रीवास्तव जी,विनीता श्रीवास्तव जी एवं स्वर गुंजन के संरक्षक एवं निवर्तमान पुलिस उपाधीक्षक श्री शरद चन्द्र पांडेय जी की गरिमामयी उपस्थिति नें प्रतिभागियों का खूब मनोबल बढ़ाया।कार्यक्रम में लोक गायिका सारिका राय, सुमन वर्मा, अमृता श्रीवास्तव एवं स्वर गुंजन के सदस्य एवं लोकप्रिय ग़ज़ल गायक पंडित अजय शर्मा उपस्थित रहे।कार्यक्रम का मनोहारी मंच संचालन मेरे प्रिय छोटे भाई श्री अजय तिवारी ने घनघोर बारिश में भी लोगों को कजरी सुनने के लिए विवश कर दिया।कीबोर्ड पर रविन्द्र कुमार,ढोलक पर विनय,पैड पर वीरेंद्र ने संगत किया।फोटो क्रेडिट श्री शैलेश बहादुर श्रीवास्तव(लल्लू भईया को जाता है।कार्यशाला की मंचीय प्रस्तुति में उपस्थित सभी अतिथि गण के प्रति आभार एवं इस कार्यशाला में मुझे प्रशिक्षक की जिम्मेदारी प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के प्रति हृदय से आभार एवं साधुवाद।सोशल मीडिया पर मेरे पूरे 10 दिन के प्रशिक्षण को स्थान देने के लिए सभी मित्रों को सादर प्रणाम एवं स्थानीय मीडिया के प्रति आजीवन आभारी रहूँगा,राकेश उपाध्याय(भोजपुरी लोक गायक एवं अध्यक्ष स्वर गुंजन)