[pl_row]
[pl_col col=12]
[pl_text]
कैम्पियरगंज, गोरखपुर।
05 जुलाई2020
कल पहले सोमवार से शुरू हो रहे सावन माह में शिव मंदिर में जलाभिषेक व रुद्राभिषेक जैसे धार्मिक कार्यक्रम की अनुमति न होने के कारण मुकामी थाने की पुलिस द्वारा मंदिर समिति के सदस्यों की मौजूदगी में मंदिर की ओर आने वाले रास्तो को सील कर दिया गया है,ताकि कोई भी मंदिर में धार्मिक कार्य न कर सके।
स्थानीय महदेवा में स्थित प्रसिद्ध गौरी शंकर मंदिर को पूरी तरह बंद कर दिया गया है।चौकी प्रभारी करमैनी अपने हमराहियों के साथ मंदिर की ओर जाने वाले सभी रास्ते को बैरिकेटिंग करा दिए है।
उप जिलामजिस्ट्रेट अरुण कुमार सिंह ने कहा कि श्रद्धालु अपने घरों में पूजा पाठ करें।
[/pl_text]
[/pl_col]
[/pl_row]