“स्वस्थ हम बेहतर आज और कल” भगतचंद्रा अस्पताल द्वारा 13 अक्टूबर वीरवार को साध नगर में 2054 वे स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया इस कैंप में कुल 64 पेशंट शामिल हुए | आज तक कुल 1 लाख, 39 हजार , 062 पेशंट इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ ले चुके है .स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने लिए इच्छुक व्यक्ति या सामाजिक संस्थाए स्क्रीन पर दिए गये नम्बर पर सम्पर्क करे|



