जगदीश गुप्त ने स्वास्थ्य मंत्री से मिल खोली नौतनवा सीएचसी के अनियमितताओं की पोल, की यह मांग,,

मीडिया पंचायत न्यूज़ नेटवर्क/ महराजगंज :

नौतनवा के वरिष्ठ पत्रकार व भाजपा नेता जगदीश गुप्त ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह से मिलकर नौतनवां क्षेत्र में स्वास्थ्य समस्याओं की पोल खोली और समस्या निस्तारण संबंधित एक मांग पत्र सौंपा। पत्र में नौतनवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखे अल्ट्रासाउंड को चलाने हेतु किसी की नियुक्ति तथा महिला अस्पताल में पूर्णकालिक स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति इत्यादि समस्याएं शामिल रहीं। जिन्हें दुरुस्त कराने की मांग की गई।
मीडिया पंचायत से बातचीत में जगदीश गुप्त ने बताया कि नौतनवा कस्बे में चिकित्सीय सुविधा देने के लिए डॉ. कुंवर घनश्याम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक अहम स्थल है। लेकिन इस केंद्र पर तमाम कमियां हैं। जिन पर कोई जिम्मेदार ध्यान नहीं देता है। जब इस समस्या की जानकारी उन्हें हुई तो उन्होंने इसे उचित पटल पर डालने का प्रयास किया और समस्या को स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष रखा। मांग किया कि
इस समस्या का निराकरण होना चाहिए, जिससे कि क्षेत्र के गरीब व मध्यमवर्ग लोगों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ मिले।
जगदीश गुप्त ने बताया कि
माननीय मंत्री जी ने शीघ्र ही निराकरण का भरोसा दिलाया है।

mediapanchayat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वार्ड की समस्याओं का निस्तारण करना मेरी प्राथमिकता : अमित यादव

Sun Aug 23 , 2020
फोटो- अमित यादव ( सभासद विष्णुपुरी वार्ड नौतनवा) मीडिया पंचायत न्यूज़ नेटवर्क/ नौतनवा: नौतनवा नगर पालिका के वार्ड नंबर 4 विष्णुपुरी की समस्याओं का निस्तारण करना ही मेरी प्राथमिकता है। वार्ड को मॉडल वार्ड बनाना मेरा लक्ष्य है।उक्त बातें विष्णुपुरी वार्ड के सभासद अमित यादव ने मीडिया पंचायत से बातचीत […]