कोविड-19 के दौरान किन्नर समुदाय की समस्याओं पर परिचर्चा

दिनांक 24 फरवरी, 2021 को स्पीड सोसाइटी द्वारा अर्ज, गोआ के सहयोग से मेट्रो होटल, उत्तम नगर में किन्नर समुदाय के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 32 किन्नर समुदाय के लोगो की भागीदारी रही। बैठक का फैसिलिटेशन श्री कृष्ण बंसल व श्री अवधेश यादव(स्पीड) द्वारा किया गया। श्री कृष्णा ने किन्नर समुदाय के लिए सुप्रीम कोर्ट और एनएचआरसी की सलाह व दिशानिर्देश को उपस्थित प्रतिभागियों के साथ सांझा किया! इस दौरान श्री आदित्य (एमिटी यूनिवर्सिटी), श्रीमति डॉक्टर मोनिका सक्सेना(एमिटी यूनिवर्सिटी), श्री राजीव झा (वरिष्ठ पत्रकार),सुश्री हर्ष माधवी (सामाजिक कार्यकर्ता), श्रीमति आकांक्षा (सामाजिक कार्यकर्ता) द्वारा बैठक को संबोधित किया गया। श्री गुलशन सैफी, श्री मति किरण शर्मा(न्यूज़ फोल्डर), श्रीमति ललिता (उपाध्यक्ष- स्पीड), श्री तेजधर विल्सन(कार्यक्रम अधिकारी-स्पीड) ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इसके अतिरिक्त एमिटी विश्विद्यालय के विद्यार्थी, संस्था सहयोगी श्री मनीष, श्री सतवन्त पटेल, श्री दिलीप पटेल, श्री कविता ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया।

इस अवसर पर किन्नर समुदाय के प्रतिनिधियों द्वारा कॉविड 19 के दौरान आयी समस्याओं, प्रभावों, अपेक्षाओँ, सरकारी, गैर सरकारी व व्यक्तिगत रूप से प्राप्त सहयोगों व अनुभवों को सांझा किया गया। कोविड 19 के किन्नर समुदाय पर प्रभाव (सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक, कानूनी, स्वास्थ्य शारीरिक और मानसिक) के विभिन्न पहलुवो पर चर्चा की गई! किन्नर समुदाय के प्रतिनिधियों ने समुदाय के लिए पेंशन, शिक्षा, सम्मानपूर्वक समानता के साथ स्वतंत्रता पूर्वक जीने के अधिकारों के बारे में खुलकर बात तथा आगे साथ मिलकर काम करने की बात पर प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। बैठक की रिपोर्ट व सुझावों को सरकार के साथ साझा करने का भी निर्णय लिया गया।

विस्तृत जानकारी हेतु 9311257097 या [email protected] org पर सम्पर्क किया जा सकता है।

mediapanchayat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रेरणा दर्पण साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच महिला दिवस पर विभिन्न क्षेत्र में अग्रणी महिलाओं का करेगा विशेष सम्मान- डॉ कीर्ति काले

Thu Mar 4 , 2021
 media पंचायत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली अंजना की रिपोर्ट    प्रेरणा दर्पण साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच और आदिशक्ति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में  विश्व महिला दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह,पुस्तक लोकार्पण,राष्ट्रीय कवयित्री सम्मलेन एवं लघुफिल्म डेजर्ट क्वीन के लौन्चिंग कार्यक्रम में रूप से सम्मानित होने होंगी  १० विभूतियाँ … […]