नई दिल्ली पीतम पूरा स्थित ललित डालमिया फैशन म्यूजियम में स्टार बज्ज और ललित डालमिया द्वारा फैशन रनवे में दिल्ली एनसीआर की सुपर मॉडल ने स्टेज पर जबरदस्त रैम्प वॉक किया। ये रैम्प वॉक सबसे अलग और सबसे ख़ास इसलिए भी था क्योंकि स्टेज पर ग्लैमर का तड़का लगाने वाली मॉडल्स अलग- अलग फिल्ड से जुड़ी हुई थी कोई एस्ट्रोलॉजर तो कोई हाउस वाइफ ललित डालमिया की इस पहल को यहाँ आये हर शक्श ने खूब सराहा . वही स्टार बज्ज की फाउंडर सीमा गुम्बर ने ललित डालमिया के तारीफों के पुल बांधे . शो में चार चाँद लगाने का काम किया बॉलीवुड फेमस सिंगर abhiworld ने जिन्होंने अपने फेमस सॉन्ग चोको पाई पर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया . इसके बाद हरियाणवी सिंगर नितिन अहूजा ने अपने नए सॉन्ग मोलकी बहु को गुनगुनाया जिसके बाद यहाँ आई सभी मॉडल्स ने इस गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाए .
तो वही एक्सोटिक लाइफ कैलेंडर की ग्रांड लॉन्चिंग हुई।इस मौके पर दिल्ली की जानी – मानी हस्तियों ने शिरकत की और स्टार बज की फाउंडर दिल्ली डार्लिंग फेम सीमा गुम्बर व डिजाइनर ललित डालमिया को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।