मेरे हमसफ़र

तेरे चेहरे पर खिली मुस्कान मेरी दुनिया
खुशी तुझसे ही मेरी, तेरा ही प्यार दुनिया
सनम तेरे बिना मेरे लिए बेकार है सब
नहीं तुझ बिन मुझे स्वीकार दुनिया
ना मिले साथ तेरा हर कदम पर
हमसफ़र तो ,है बड़ी बेजार दुनिया
बड़े तूफानों को भी झेल लेंगे साथ तेरे
तू है जब साथ तो लेगी क्या बिगाड़ दुनिया
हर कदम बस साथ रहना मेरे हमसफर
बस तू मेरे प्रेम का आधार दुनिया
समर्पण प्रेम औ विश्वास पर रिश्ता टिका
हमसफ़र मेरे लिए है तेरा इसरार दुनिया
हम फिदा है तेरी निगाहें नूर पर
‘चांद’ के रूप का करें दीदार दुनिया
रजनी शर्मा चंदा