‘भारत विकास परिषद’ के तत्वावधान में 31 जुलाई 2022 को होटल कैलिस्टा, देहरादून में तीजोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती जया बलूनी जी (अपर पुलिस अध्यक्षक), विशिष्ट अतिथि डॉ. इंदु अग्रवाल जी वरिष्ठ कवयित्री , तथा हमेशा की तरह बेहतरीन संचालन श्रीकांत ‘श्री’, जी का रहा। दूसरे सत्र में संचालन श्रीमती कविता अग्निहोत्री एवं श्रीमती नमिता अग्रवाल जी का रहा। शहर के गणमान्य जनों की उपस्थिति ने शोभा बढ़ाई। मेरी बेटी अदिति बिष्ट ने बहुत सुंदर गायन प्रस्तुति दी। महिमा ‘श्री’ जी ने और उनकी बिटिया प्रिय सृष्टि शर्मा ने बहुत सुंदर नृत्य कर सबका मन मोह लिया। मैंने सावन पर एक ग़ज़ल कही। सभी महिलाओं ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। और सावन गीत गाकर मन मोह लिया। रंगारंग कार्यक्रम ने तीज की शाम को मधुर एवं ख़ुशनुमा बना दिया। यादगार पलो की कुछ झलकियाँ और तस्वीरें…..
