
(सौनौली/महराजगंज)
एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम में रविवार की देर रात एक युवक को 25 ग्राम हेरोइन व नेपाली मुद्रा के साथ सौनौली कस्बा में पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की पहचान
विशाल जायसवाल पुत्र राधेश्याम निवासी वार्ड नंबर 14 लोहिया नगर कस्बा सौनौली के रूप में हुई है। युवक पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
एसएसबी व पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक हेरोइन की खेप के साथ नेपाल जाने की फिराक में है। जिस पर तत्काल एक संयुक्त टीम गठित कर युवक को सौनौली टैंपू स्टैंड के पीछे दबोच लिया गया। उसके पास 25 ग्राम हेरोइन , 12360 नेपाली रूपया के साथ-साथ 10280 रुपया भारतीय रुपया भी बरामद हुआ। बरामदगी करने वाले पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अशोक कुमार, कांस्टेबल अभय कुमार व शेषनाथ सिहं तथा एसएसबी के उपनिरीक्षक भरत हजारी , कांस्टेबल अशोक कुमार,
युवराज महली, मनोज कुमार, प्रमोद कुमार व भरत भूषण दास आदि शामिल रहे। सौनौली इंस्पेक्टर धनन्जय सिंह का कहना है कि पकड़े गए युवक पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
(संवाददाता-गुड्डू गुप्ता)