दो दिन पूर्व कोल्हुई थाना क्षेत्र के लबदहा गांव के पास गेहूं के खेत में मृत मिली महिला की शिनाख्त हो गई है। उसकी पहचान सौनौली कोतवाली क्षेत्र के कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव की निवासी 40 वर्षीय इशरावती के रूप में हुई है। उसकी मानसिकता स्थिति ठीक नहीं थी। वह अक्सर अपने गांव से नौतनवा के बनैलिया मंदिर चौराहा पर घूमती थी । इधर एक माह से वह अचानक लापता हो गई थी। उसके घर वाले उसकी तलाश में जुटे थे। गुरुवार को कोल्हुई थाना क्षेत्र में एक अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना पर इशरावती के स्वजन शिनाख्त के लिए पहुंचे। शव को कपड़ों व उसके साथ मिले सामानों के आधार पर पहचान लिया गया। इस संबंध में कोल्हुई थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान का कहना है कि मृत महिला की शिनाख्त सौनौली कोतवाली क्षेत्र के कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव निवासी इशरावती के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
(सौनौली/महराजगंज): त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खपने आ रही नेपाली शराब की खेप को एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम में शनिवार की शाम को धर दबोचा। यह बरामदगी शनिवार की शाम सौनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदी गांव के चर्चित मुर्दहिया घाट के पगडंडी रास्ते के पास हुई। 60 शीशी नेपाली […]