
(सौनौली/महराजगंज):
सौनौली कोतवाली क्षेत्र के कुनसेरवा चौराहा के पास एक मिनी कैसी नों संचालित हो रहा है। यहां ताश के पत्ते व बोर्ड बिछाकर जुआ हो रहा है। यह सिलसिला सुबह से लगाए देर शाम तक चलता। रात को जुए का खेल पास के ही एक मकान में शिफ्ट हो जाता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मिनी कैसीनों में प्रतिदिन लाखों रुपये के वारे न्यारे हो रहे हैं। यहां बाहर से आए ट्रक चालकों व व्यापारियों के लिए अलग से जुए की व्यवस्था हैं। इस जुए को संचालित करने वाला गिरोह बाहरी बताया जा रहा है। जो कि कुछ स्थानीय लोगों के शह व संरक्षण संचालित हो रहा है।