सौनौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक ने नागरिक पुलिसिंग की शानदार मिशाल पेश की है। अपनी चोरी गई मोटरसाइकिल को खुद के प्रयास द्वारा ढूंढ निकाला और मोटरसाइकिल चोरों के गिरोह तंत्र के पसीने छुड़ा दिया। अपने इस कारनामे वह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लेकिन किसी भी मीडिया प्लेटफार्म पर अपना नाम व गांव फ्लैश न करने की बात कह रहा है। पूरे वाकये पर नजर डालें युवक अपने एक स्वजन का इलाज कराने मोटरसाइकिल से कोल्हुई बाजार में स्थित एक निजी अस्पताल गया था। अस्पताल के पास उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई। उसने चोरी की सूचना मुकामी पुलिस को दी और खुद भी अपने मोटरसाइकिल की तलाश में जुट गया। उसे आशंका थी कि उसकी मोटरसाइकिल नेपाल ले जाई गई है। नात-रिश्तेदार व परिचितों की मदद से वह नेपाल के मर्चवार क्षेत्र के गांवों में टोह लगाने लगा। इसी बीच उसे पता चला कि उसकी मोटरसाइकिल नेपाल के रुपनदेही जिला के मदनपुरवा गांव में है। वह अपने रिश्तेदारों के साथ मदनपुरवा पहुंच गया। चोरों के पसीने छूट गए। बात नेपाल पुलिस तक जाने की नौबत आई तो चोरों ने उसकी मोटरसाइकिल उसे दे दी। मजेदार बात यह रही युवक ने चोरों को मिठाई खाने के पैसे दिए कहा कि तुम नेपाल के चोर हो तो हम भारत के नागरिक हैं, पुलिसिंग पर उतर जाए तो चोरी भूल जाओगे।