(नेपाल):
नेपाल के रुपनदेही जिला के मर्चवारी गांव पालिका 7 के कंचनपुर के पास रविवार की देर शाम एक भारतीय नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को पुलिस ने जांच के दौरान पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान एक व्यक्ति के पास पिस्तौल बरामद हुआ। नेपाल पुलिस तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
रुपनदेही पुलिस के डीएसपी सत्यनारायण थापा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि यूपी 55 एन 4948 नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवक नेपाल के हैं। जिनकी पहचान 24 वर्षीय शाहिल मुसलमान निवासी सम्मरीमाई गांव पालिका भुंडिहवा, 23 वर्षीय तौलन हरिजन निवासी सम्मरीमाई गांव पालिका बेतकुइयां व 24 वर्षीय सूरज हरिजन निवासी बेतकुइयां के रूप में हुई है। उनके पास एक अवैध पिस्तौल बरामद हुई है। पूछताछ की जा रही है।