दिलीप यादव/समाचार निर्देश
*आज दिनांक 14 जुलाई 2021 प्रदेश कांग्रेस कमेटी और आदरणीय प्रियंका गांधी जी के आवाहन पर महंगाई, घरेलू गैस सिलेंडर, पेट्रोल व डीजल की मूल्यों में मोदी योगी सरकार द्वारा की जा रही मूल्यों वृद्धि के विरोध में बाह विधानसभा के जैतपुर ब्लॉक में भोले फिलिंग स्टेशन चंद्रपुर नाका पर हस्ताक्षर अभियान निवर्तमान जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित के तत्वधान में चलाया गया।* *पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित ने कहा कि प्रदेश की जनता महंगाई की मार से उबर नहीं पा रही है आज खाने-पीने से लेकर ट्रांसपोर्ट तक महंगाई की चपेट में आ चुके हैं जीडीपी सबसे निचले पायदान पर है और बेरोजगारी आसमान छू रही है आम जनता का पेट रोटी से भरेगा जुमलेबाजी से नहीं भरेगा मोदी जी जुमले बहुत हो गए आप अब कुछ अच्छा करके बताएं नहीं तो जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में आप की सरकार को उखाड़ फेंकेगी।**इसमें सभीबाह विधानसभा के कांग्रेसी जन उपस्थित जिला उपाध्यक्ष श्री अरुण शर्मा शिव वीर गुर्जर बाबू सिंह राजावत रामदास गुर्जर रामस्वरूप चंद्रवंशी पुष्पेंद्र मांगीलाल गौतम सिंह जाटव रामकिशन जाटव सोबरन सिंह कन्हैया कुमार सीता देवी मुन्नी देवी रामसखी इत्यादि लोग समस्त कांग्रेस जन उपस्थित हुए।*धन्यवाद