माडिया पंचायत न्यूज़ नेटवर्क/ नौतनवा:
नौतनवा कस्बा के तहसील रोड पर सहित फ्लिपकार्ट कुरियर केंद्र पर शुक्रवार को दर्जनों की संख्या में पहुंचे लोगों ने जमकर हंगामा किया। पहुंचे लोगों का आरोप था कि कुरियर से मंगाई गई सामग्रियों को समय से ग्राहक के पास नहीं पहुंचा जा जाता है। कई ग्राहकों का आरोप है कि कुरियर केंद्र कर्मी आए सामानों को खुद ही प्रयोग कर लेते हैं। या फिर उसे बेच देते हैं। एक ग्राहक का आरोप था कि उसने कुरियर से एसी मंगाई थी। उसके पास एसी पहुंचने का एराइवल मैसेज आ गया। लेकिन एसी उसके घर नहीं पहुंची है। वहीं खबर लिखे जाने तक सेंटर संचालन से जुड़े लोग लोगों को समझाने बुझाने में जुटे थे।
(महराजगंज, उप्र)