सौनौली कोतवाली क्षेत्र के कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव में बुधवार की शाम चार ट्रकों को पुलिस ने यातायात नियमों के तहत चालान कर दिया। ये ट्रकें सड़क निर्माण के प्रयुक्त होने वाली गिट्टी गिराने आई थी। लेकिन इनके चालक स्थानीय डीजल तस्करों के झांसे में आ गए और ट्रक को मार्ग पर बेतरतीब तरीके से खड़ी कर अपने ट्रक के टैंक में तस्करी का डीजल डाल रहे थे। इसी बीच वहां पुलिसकर्मी आ गए। पुलिस को देखते ही तस्कर वहां से भाग गए। पुलिस ने ट्रक चालकों को फटकार लगाते हुए उनके ट्रक को यातायात नियम के तहत चालान कर जुर्माना लगाया है। चौकी प्रभारी खनुआ यशवंत चौधरी का कहना है कि चार ट्रकों पर यातायात नियम के तहत जुर्माना लगाया गया है। डीजल तस्करों की तलाश की जा रही है।
(नेपाल):भारतीय पर्यटक वाहनों व मोटरसाइकिल को नेपाल प्रवेश पर लगी रोक हटाने को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार की शाम पांच बजे से काठमांडू मेंं शुरू हो गई है।बैठक में सेंट्रल कोविड मैनेजमेंट व नेपाल कैबिनेट मंत्रालय के पदाधिकारी शामिल हैं। बैठक में सौनौली-बेलहिया, बढ़नी-कृष्णा नगर, ठूठीबारी-महेशपुर समेत कुल 13 […]