(नेपाल): नेपाल में फिर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सोमवार को जनता समाज पार्टी के चार नेताओं द्वारा सत्तारुढ़ एमाले की तरफ से मंत्री बना दिए जाने के बाद जसपा के लुंबिनी प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायक संतोष पांडे, विजय बहादुर यादव, सुमन शर्मा रायमाझी व कल्पना पांडेय को पार्टी से निलंबित कर दिया। 24 घन्टे में स्पष्टीकरण मांगा है। प्रदेश अध्यक्ष प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि सोमवार को नेपाली कांग्रेस, नेकपा माओवादी व जसपा के सांसदों ने ओली सरकार के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव दर्ज कराया है। ऐसे में जसपा के चार नेताओं ने असंवैधानिक तरीके से पार्टी से स्तीफा देकर पद के लोभ में एमाले का दामन पकड़ लिया। 24 घंटे में स्पष्टीकरण न देने पर कानूनी रूप से कार्रवाई की कराने की बात कही गई है।
सोनौली: सौनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदीडाली गांव में सोमवार की रात मतदान के बाद हंगामा काटने वालों की शिनाख्त में पुलिस जुट गई है। मौके पर बनाए गए वीडियो के आधार पर हंगामा काटने व मतपेटी ले जा है मतदान कर्मी से उलझने वालो की तलाश में जुट गई है। […]