
मीडिया पंचायत न्यूज नेटवर्क/नेपाल :
नेपाल सरकार ने भारतीय न्यूज़ चैनलों पर प्रतिबंध कायम रखने की मांग विदेशी चैनल वितरक मल्टी सिस्टम आपरेटर (एमएसओ) से की है। साथ ही दूतावास के माध्यम से भारतीय मीडिया के प्रति एक प्रोटेस्ट नोट भी भेजा है।
सरकार के प्रवक्ता व संचार मंत्री डॉ. युवराज खतिवाड ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि भारतीय निजी न्यूज़ चैनल पीएम केपी ओली की शर्मा के छवि को धुमिल करने वाली तथा नेपाली राष्ट्रीय एकता को विखंडित करने जैसे आपत्तिजनक रिपोर्टस दिखा रहे हैं। लिम्फियाधुरा व लिपुलेख नक्शे संबंधी रिपोर्ट्स भी भारतीय चैनल दुराग्रह पूर्ण दिखा रहे हैं। इसलिए भारतीय न्यूज़ चैनलों के प्रसारण को नेपाल में कायम रखे जाने की अपील की गई है।