मीडिया पंचायत, न्यूज़ नेटवर्क/ सोनौली:
नाली के विवाद को लेकर सोनौली कोतवाली क्षेत्र के खनुआ गांव में रविवार को जमकर विवाद हुआ। देखते ही देखते लाठी डंडे निकल गए। फिर जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक ही पक्ष के महिला व पुरुष लहूलुहान हो गए। कुल नौ घायल बताए जा रहे हैं।
घायलों में मीरा, ज्ञानमती, किरण, बहादुर प्रसाद, विनोद, फूला व शुशीला को काफी चोटें आई हैं। जिन्हें ग्रामीणों की मदद से अस्पताल ले जाया गया है।
घायल लोगों का आरोप है कि गांव की दलित बस्ती में एक नाली को लेकर विवाद चल रहा था। कई बार मामले के निस्तारण के लिए पुलिस के पास शिकायत की गई थी।
खनुआ पुलिस चौकी इंचार्ज प्रिंस कुमार का कहना है कि नाली विवाद में एक पक्ष के लोगों को चोट आई है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज गया है। तीन लोग मारपीट के आरोपित हैं।
