मीडिया पंचायत न्यूज़ नेटवर्क/ नौतनवा:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदी डाली गांव के मुर्दहिया घाट पर बुधवार की रात करीब आठ बजे एक एसएसबी जवान की ग्रामीण महिला-पुरुषों से जमकर नोंक-झोंक हुई।
मामले की शिकायत लेकर ग्राम प्रधान व एसएसबी बीओपी हरदी डाली पहुंचे। मामले की पंचायत का सिलसिला शुरू हो गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि मुर्दहिया घाट पर मुनिलाल नामक व्यक्ति के दुकान का शटर हल्का सा खुला था। जिस पर वहां घूम रहे सादे वर्दी धारक जवान ने दुकानदार को भद्दी-भद्दी गाली देना शुरू कर दिया। जिस पर ग्रामीण महिला-पुरुष जुट गए और एसएसबी जवान यह कह नोंक-झोंक करने लगे कि गाली क्यों दिए? मामला बढ़ता देख जवान वहां से चला गया। गुरुवार की सुबह ग्रामीण ग्राम प्रधान व एसएसबी बीओपी कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचे। जहां मामले की जांच-पंचायत का आश्वासन दिया गया है।