मीडिया पंचायत न्यूज़ नेटवर्क/ सोनौली:
विश्व पर्यावरण दिवस पर शुक्रवार को एसएसबी के 66वीं वाहिनी के जवानों ने पौधा रोपण किया। साथ ही ग्रामीणों को पर्यावरण संतुलन में पेड़-पौधों की महत्ता के बारे में बताया।
एसएसबी कमान्डेंट ए.एस. राठौड़ ने कहा कि
हर व्यक्ति कम से कम एक एक पौधा लगाकर अपने पुत्र समान देख रेख करे तो वातावरण आदर्श हो जाएगा। सभी को कम से कम एक पौधा रोपण करना चाहिए। एसएसबी के उप कमांडेन्ट जीत लाल ने कहा कि पेड़-पौधों के बगैर जीवन की परिकल्पना नहीं की जा सकती।