अखिल भारतीय सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति
——————————————————————
आज मेरा सौभाग्य रहा कि अखिल भारतीय सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति के सुविख्यात फेसबुक पटल पर आज मुझे दूसरी बार काव्यपाठ करने का अवसर प्राप्त हुआ। 29 अप्रैल 2020 से आज तक निरंतर निर्वाद यह कार्यक्रम चल रहा है । इसमें देश – विदेश से सभी लोग जुड़ते हैं , बहुत ही आत्मीय वातावरण रहता है , इसके 718 लाइव हो चुके है ,एक घंटे का समय बड़ी ही तेजी से बीत जाता है,सभी की उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित और सुंदर टिप्पणियों से बहुत सकारात्मक ऊर्जा मिलती है , और बताऊं इस सबका श्रेय मैं परम आदरणीय पंडित सुरेश नीरव सर को देती हूँ, उनकी मेहनत और जज़्बे को सलाम करती हूँ जिनकी वजह से ये कार्यक्रम सुपर – डुपर हिट है, और आदरणीया मधु मैम का भीआभार प्रकट करना चाहूंगी जो सर के साथ हमेशा उपस्थित रहती हैं, और आप सभी मित्रों का भी आभार और धन्यवाद करती हूँ कि आप सभी की उपस्थिति से ही कार्यक्रम में चार चाँद लग जाते है।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रज्ञानपुरुष पंडित सुरेश नीरव सर एवम् आदरणीय मधु मिश्रा मैम और आप सभी की उपस्थिति को मैं सादर अभिवादन एवं प्रणाम करती हुँ। सभी गुणीजनों का बहुत बहुत धन्यवाद।🙏🙏💐💐
————————–
इन्दु “राज” निगम
गुरुग्राम